राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS)

qq

राष्ट्रीय सेवा योजना (National Service Scheme)

भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मन्त्रालय के युवा कार्य विभाग के सौजन्य से महाविद्यालय में इस योजना की एक इकाईे संचालित है | जिसका प्रमुख उद्देश्य शिक्षा के साथ राष्ट्र-सेवा है |
 

समय-समय पर राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से शिविर लगाकर वृक्षारोपण, मलिन बस्तियों की सफाई एवं मार्ग निर्माण जैसी सार्वजनिक हित के कार्य किये जाते है | इस योजना कार्यालय में सहभागिता के इच्छुक छात्रों को महाविद्यालय में प्रवेश पाने के बाद निर्धारित आवेदन-पत्र भर कर राष्ट्रीय सेवा योजना में जमा करना होगा |
 

इकाई में प्रतिवर्ष छात्र का चयन साक्षात्कार के आधार प़र एक समिति द्वारा किया जाता है जिससे केवल स्नातक स्तर के छात्र ही सदस्य (स्वयं सेवक) चुने जाते है | प्रथम एवं द्वितीय वर्ष में 120-120 घंटे सार्वजनिक सेवा कार्य करने वाले छात्रो को दो वर्षो की अवच्छित सदस्यता अवधि पूरा करने पर प्रमाण पत्र दिए जाते है आओ हम सब नए सत्र में परस्पर सहयोग से सृजनात्मक और रचनात्मक कार्यों की ओर अग्रसर होंl